खेल
पहले दिन छग के बने 294 रन
रायपुर, 4 सितंबर। तमिलनाडु क्रिकेट एसोसियेषन द्वारा अखिल भारतीय बुची बाबू आमंत्रण क्रिकेट टुर्नामेंट 2024-25 का आयोजन दिनांक 15 अगस्त 2024 से किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की सीनीयर टीम का सेमी फाइनल मैच दिनाकं 02 -05 सिंतबर 2024 को नाथम, तमिलनाडु में तमिलनाडु के विरुद्ध खेला गया। पहला दिवस छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 90 ओवरों में 03 विकेट खोकर 294 रन बना लिये हैं। छत्तीसगढ़ की ओर से अनुज तिवारी ने 93 रन तथा आयुश पांडेय ने 82 रन बनाये। साथ ही पहले दिन की समाप्ति तक प्रतिक यादव 61 रन तथा कप्तान अमनदीप खरे 35 रन बनाकर पीच पर उपस्थित हैं।
तमिलनाडु की ओर से अजित राम ने 2 विकटे प्राप्त किये। पहले दिन की समाप्ति तक छत्तीसगढ़ ने 3 विकेट के नुकसान पर 294 रन बना लिये हैं।


