खेल

वेस्ट दिल्ली लायंस को हराकर पुरानी दिल्ली 6 अंक तालिका में तीसरे पायदान पर
01-Sep-2024 2:29 PM
वेस्ट दिल्ली लायंस को हराकर पुरानी दिल्ली 6 अंक तालिका में तीसरे पायदान पर

नई दिल्ली, 1 सितम्बर । पुरानी दिल्ली 6 ने शनिवार रात को अरुण जेटली स्टेडियम में चल रहे दिल्ली प्रीमियर लीग में वेस्ट दिल्ली लायंस को 6 विकेट से हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की और अंक तालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गए। पहले गेंदबाजी करते हुए पुरानी दिल्ली 6 ने वेस्ट दिल्ली लायंस को 139 रन पर समेट दिया। केशव दलाल ने 30 गेंदों में 47 रन बनाकर मैच जिताऊ पारी खेली। पुरानी दिल्ली 6 के लिए आयुष सिंह चार विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे।

140 रनों का पीछा करने उतरी पुरानी दिल्ली 6 की शुरुआत अच्छी रही और सलामी बल्लेबाजों ने पहले 4 ओवर में 40 रन बना लिए। हालांकि अर्पित राणा पांचवें ओवर में आउट हो गए, जिसके बाद युग गुप्ता और मंजीत ने मिलकर 27 रनों की जरूरी साझेदारी निभाई, लेकिन आठवें ओवर में युग भी आउट हो गए। अगले कुछ ओवरों में पुरानी दिल्ली ने दो और विकेट खो दिए और वेस्ट दिल्ली लायंस ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली, लेकिन केशव और ललित ने नाबाद 59 रनों की साझेदारी निभाकर पुरानी दिल्ली 6 को 11 गेंद शेष रहते मैच जिता दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्ट दिल्ली लायंस की शुरुआत खराब रही और ऊपरी क्रम के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। अनमोल शर्मा शून्य पर तो चौथे ओवर में अंकित कुमार भी आउट हो गए।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान ऋतिक शौकीन भी अगले ही ओवर में पवेलियन लौट गए। इस समय टीम का स्कोर 5 ओवर में 30 रन था। कृष यादव ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले और लगातार स्ट्राइक रोटेट करके वेस्ट दिल्ली लायंस को नौवें ओवर में 50 रन का आंकड़ा पार कराया, लेकिन 13वें ओवर में वो भी मैदान के बाहर चले गए। उन्होंने 32 गेंदों में 43 रन बनाए। उनके विकेट के समय वेस्ट दिल्ली लायंस का स्कोर 12.1 ओवर में 74/5 था। विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा और 15 ओवर तक पहुंचते-पहुंचते टीम ने 93 रन पर 7 विकेट खो दिए। जिसके बाद अंतिम ओवरों में तिशांत पवन डाबला और शिवांक वशिष्ठ ने कुछ चौके लगाकर वेस्ट दिल्ली लायंस को 139 रन के आंकड़े तक पहुंचने में मदद की। इस जीत के साथ पुरानी दिल्ली 6 अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। टीम का अगला मुकाबला सोमवार को सेंट्रल दिल्ली किंग्स से होगा।  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट