खेल

इंटर स्टेट अंडर 19 क्रिकेट स्पर्धा
20-Aug-2024 2:44 PM
इंटर स्टेट अंडर 19 क्रिकेट स्पर्धा

 पोंडेचेरी विरूद्ध विदर्भ मैच ड्रा 

रायपुर, 20 अगस्त। छत्तीसगढ़ क्रिकेट स्टेट संघ ने बताया कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ  पोंडेचेरी द्वारा इंटर स्टेट अंडर 19 मल्टी डे क्रिकेट टुर्नामेंट 2024 का आयोजन दिनांक 11 अगस्त 2024 से किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम का तीसरा दो दिवसीय मैच दिनांक 17 -18 अगस्त 2024 को पोंडेचेरी में विदर्भ अंडर 19 के विरुद्ध खेला गया। दुसरा दिवस विदर्भ अंडर 19 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

संघ ने बताया कि विदर्भ अंडर 19 ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 49 आवे रो ं में 10 विकेट खोकर 116 रन बनाये। विदर्भ अंडर 19 टीम की ओर से वेदांत ने 44 रन तथा इकनुर भामरा ने 39 रनों का योगदान दिंया। छत्तीसगढ़ की ओर से कुमार इषान, धनंजय नायक तथा ओम वैश्णव ने 3-3 विकटे प्राप्त किये। छत्तीसगढ़ अंडर 19 ने अपनी पहली पारी मे ं 51.4 ओवरों में 10 विकटे के नुकसान पर 110 रन बनाये। छत्तीसगढ़ की ओर से आलोक गुप्ता ने सर्वाधिक 38 रन तथा प्रथम जाचक ने 19 रनों का योगदान दिया। 

संघ ने बताया कि विदर्भ की ओर से आदित्य ने 3 विकेट तथा पार्थ ने 2 विकेट प्राप्त किये। मैच की समाप्ति तक विदर्भ ने अपनी दुसरी पारी में 19 ओवरां े में बिना किसी नुकसान के 33 रन बनाये। मैच डंा पर समाप्त हुआ। मैच डंा पर समाप्त हुआ। विदर्भ ने पहली पारी की बढत प्राप्त की।
 


अन्य पोस्ट