खेल

ससुर से मिले गिफ़्ट पर ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम ने ली चुटकी, कहा भैंस तो ठीक है पर...
17-Aug-2024 10:11 AM
ससुर से मिले गिफ़्ट पर ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम ने ली चुटकी, कहा भैंस तो ठीक है पर...

पेरिस ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम ने ससुर से भैंस मिलने को लेकर बयान दिया है.

उन्होंने पाकिस्तान के एआरवाई न्यूज़ चैनल को पत्नी के साथ दिए इंटरव्यू के दौरान कहा, ''इन्होंने (पत्नी) मुझे बताया कि अब्बू ने भैंस दी है. मुझे पांच एकड़ जमीन देते. चलो भैंस देकर भी अच्छा किया है.'

गुरुवार को प्रसारित इंटरव्यू में नदीम ने कार्यक्रम के होस्ट वसीम बादामी को बताया , "भैंस ही दी है. वो इतने अमीर है कि भैंस ही देनी थी. मैंने इनसे (पत्नी) कहने को कहा था, लेकिन मुझे लगता है कि अभी तक नहीं कहा है.''

पेरिस ओलंपिक के जैवलिन थ्रो इवेंट में अरशद नदीम ने 92.97 मीटर के थ्रो के साथ ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता था.

इसी इवेंट में भारत के नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता था.

वे व्यक्तिगत इवेंट में गोल्ड जीतने वाले पहले और एकमात्र पाकिस्तान बने हैं. पाकिस्तान ने ओलंपिक में पिछला गोल्ड मेडल हॉकी में 1984 में जीता था.

अरशद नदीम के गोल्ड मेडल जीतने के बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने उन्हें 10 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का चेक दिया था.

इसके अलावा भी कई लोग उनके घर पहुँच कर उन्हें उपहार और कैश दे रहे हैं.


अन्य पोस्ट