खेल
छत्तीसगढ़ पोंडेचेरी मैच ड्रा
रायपुर, 14 अगस्त। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने बताया कि क्रिकेट एसोसियेएशन ऑफ पोंडेचेरी द्वारा इंटर स्टेट अंडर 19 मल्टी डे क्रिकेट टुर्नामेंट 2024 का आयोजन दिनांक 11 अगस्त 2024 से किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम का पहला मैच दिनांक 11 - 12 अगस्त 2024 को पोंडेचेरी में पोंडेचेरी अंडर 19 टीम बी के विरुद्ध खेला गया। दिनांक 11 अगस्त 2024 का खले वर्शा की वजह से निरस्त किया गया। मैच दिनाकं 12 से 13 अगस्त 2024 को खेला गया।
संघ ने बताया कि दुसरा दिवस छत्तीसगढ़ अंडर 19 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 84 ओवरों में 9 विकेट खोकर 378 रन बनाकर पारी घोशित कर दी। छत्तीसगढ़ की ओर से साहिल रजत शरीफ ने शतक लगाते हुये षानदार 126 रन बनाये। साथ ही प्रथम जाचक ने 52 रनों का योगदान दिया। पोंडेचेरी अंडर 19 टीम बी की ओर से षिवानंथा ने 5 विकटे प्राप्त किये।
संघ ने बताया कि पोंडेचेरी अंडर 19 बी अपनी पहली पारी में 41.5 ओवरों में 128 रन बनाकर ऑल ऑउट हो गयी। पोंडेचेरी की ओर से अथवन बी ने सर्वाधिक 38 रन तथा प्राजन कुमार ने 23 रनो का योगदान दिया। वही छत्तीसगढ़ की ओर से आमे वैश्णव ने सर्वाधिक 4 विकेट, कुमार इषान एवं धनंजय ने 3-3 विकेट प्राप्त किये।
संघ ने बताया कि मैच की समाप्ति तक छत्तीसगढ़ ने अपनी दुसरी में 12 ओवरों में 1 विकेट खोकर 40 रन बनाये। मैच डंा पर समाप्त हुआ, छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में बढत के आधार पर जीत प्राप्त की। मैच डंा पर समाप्त हुआ। छत्तीसगढ़ ने 290 रनों की लीड प्राप्त की तथा पहली पारी की लीड के आधार पर अंक प्राप्त किये।


