खेल
पेरिस ओलंपिक में रिकॉर्ड बनाते हुए पाकिस्तान के खिलाड़ी अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है.
गोल्ड मेडल जीतने के बाद अरशद नदीम ने गुरुवार को मीडिया से कहा है, "जैसा कि नीरज चोपड़ा भाई ने बताया कि गांव लेवल से शुरुआत की. मैंने भी गांव लेवल से शुरुआत की है."
उन्होंने कहा- बेसिकली मैंने ऑल पंजाब क्रिकेट खेली है. मेरी क्रिकेट की बड़ी अच्छी गेम थी. मैं बॉलिंग करता था.
वो बोले, ''मुझे क्रिकेट छोड़नी पड़ी. इसके साथ मेरी फुटबॉल की भी बड़ी अच्छी गेम थी और कबड्डी की भी बड़ी अच्छी गेम थी, बैडमिंटन भी मैंने खेली. फिर ये सब छोड़कर स्कूल लेवल पर मैंने एथलेटिक की शुरुआत की.''
अरशद ने कहा कि एथलेटिक में भी मैंने जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो, लॉन्ग जंप, हाई जंप, ट्रिपल जंप, शॉर्ट पुट इसके साथ-साथ मैंने और भी इवेंट किए हैं.
उन्होंने कहा- मैं अपने पाकिस्तान में बेस्ट एथलीट रहा 100 डिविजन लेवल पर. उसके बाद मेरे कोच ने कहा यार सारा कुछ छोड़ दें. आप जैवलिन की तरफ आएं आपकी फिजीक अच्छी है. उस वक्त मेरा शौक था कि मैं क्रिकेट में जाऊं. क्रिकेट में आगे आना बड़ा मुश्किल था.
वो बोले- मेरे बड़े भाई ने भी कहा कि मैं एथलेटिक करूं. इसी तरह मैंने एथलेटिक का आगाज किया.
नीरज के बारे में अरशद बताते हैं- 2015 में मैंने अपनी जॉब ज्वॉइन की वहां से मेरा इंटरनेशनल आगाज हुआ और पहला कंपटिशन नीरज चोपड़ा भाई के साथ खेला मैंने, 2016 में गुवाहाटी में. तब से पता चला नीरज चोपड़ा भाई जीतते आ रहे हैं. वहां पर पहली बार मैंने अपने पाकिस्तान का रिकॉर्ड ब्रेक किया, 78.33 किया. वहां से मुझे और शौक हुआ कि मेहनत करूं तो आगे जा सकता हूं. (bbc.com/hindi)


