खेल

अंडर-19 स्किल कैंप 2 अगस्त से
01-Aug-2024 5:56 PM
अंडर-19 स्किल कैंप 2 अगस्त से

रायपुर, 1 अगस्त। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि सत्र 2024-25 हेतु मेंस अंडर 19 स्किल कैंप दिनांक 2 अगस्त 2024 से आयोजित किया जायेगा। उक्त स्किल कैंप में मेंस अंडर 19 श्रेणी में 43 खिलाडी भाग लेगें। दोनां े ही कैंप आर डी सी ए मैदान, रायपुर में आयोजित किये जायेगें। कैंप में खिलाडियों के फिटनेस तथा स्क्लि में सुधार हेतु कार्य किया जायेगा।


अन्य पोस्ट