खेल

विहार बॉयज सिंगल्स, आयना और ईशा गल्र्स सिंगल्स फायनल पहुंचे
31-Jul-2024 12:39 PM
विहार बॉयज सिंगल्स, आयना और ईशा गल्र्स सिंगल्स फायनल पहुंचे

रायपुर, 31 जुलाई। ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में छग प्रदेश टेनिस संघ टूर्नामेंट सुपर वायजर रूपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट चेम्पियनशिप सीरीज अंडर 14 बॉयज एन्ड गर्ल्स प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 29 से 31 जुलाई को यूनियन क्लब एवम छत्तीसगढ़ क्लब में किया जा रहा है 

श्री चौहान ने बताया कि इस प्रतियोगिता के फायनल मुकाबले बुधवार को यूनियन क्लब में खेले जाएंगे विजेताओ को टूर्नामेंट के डायरेक्टर टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा पुरस्कृत करेगे ,इस अवसर पर टूर्नामेंट सुपर वायजर रूपेंद्र सिंह चौहान ,एवम कोर्डिनेटर अर्जुन कुमार उपस्थित होंगे। 

श्री चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन के परिणाम इस प्रकार रहे-आज खेले गए लडक़ो के क्वार्टर फाइनल मुकाबले मे भाव्या पांड्या (गुज) ने आकर्ष पांडे (छ ग) को 9-1 से हराया, विहार शरण भाटिया (छ ग) ने तानव्य गोयल (छ ग) को 8-3 से हराया, चैतन्य ठक्कर(छ ग) ने निहित मुरारका (महा) को 9-8(7-3) से हराया, अयान जैन (दिल्ली) ने हरिदान तन्ना (महा) को 9-4 से हराया सेमी फाइनल मुकाबले मे विहार शरण भाटिया (छ ग) ने भाव्या पांड्या (गुज) को 9-1 हराया, आयान जैन (दिल्ली) ने चैतन्या ठक्कर (छ ग) को 9-3 हराया।  बालिका एकल के क्वार्टर फाइनल मुक़ाबले में ईशा शर्मा छग ने अरानछा माथुर छग को 9-0 से शिकस्त दी और अराध्या बनछोर ने रीत बेगानी को 9-6 से शिकस्त दी और अयाना कपूर ने क्रूति जैन को 9-3 से शिकस्त दी।
 


अन्य पोस्ट