खेल

पेरिस ओलंपिक: लक्ष्य सेन को जीत के बाद भी क्यों नहीं मिले पॉइंट
29-Jul-2024 8:34 AM
पेरिस ओलंपिक: लक्ष्य सेन को जीत के बाद भी क्यों नहीं मिले पॉइंट

भारतीय शटलर लक्ष्य सेन की ग्वाटेमाला के केविन कॉर्डन के ख़िलाफ़ जीत अमान्य कर दी गई है.

सेन ने उनके ख़िलाफ़ जीत हासिल की थी. लेकिन बाईं कुहनी में चोट की वजह से कॉर्डन ने प्रतियोगिता से अपना नाम वापस ले लिया है. इस वजह से लक्ष्य की जीत को मान्यता नहीं मिली है.

बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने अपने अपडेट में लिखा,’’ग्वाटेमाला के मैन्स सिंगल प्लेयर केविन कॉर्डन ने पेरिस ओलंपिक 2024 से अपना नाम वापस ले लिया है. उन्होंने अपनी बाईं कुहनी में चोट की वजह से नाम वापस लिया है.लिहाजा अब तक उन्होंने जो मैच खेले हैं, उनके नतीजे डिलीट हो जाएंगे.’’

लक्ष्य सेन को सोमवार को अब फाइनल ग्रुप मैच में जोनाथन क्रिस्टी से मुक़ाबला करना होगा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट