खेल
विभिन्न वर्गों के खिलाडिय़ों का ट्रॉयल 21-24 जुलाई
13-Jul-2024 1:51 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 13 जुलाई। रायपुर जिला क्रिकेट संघ ने बताया कि खिलाडियों हेतु ट्रॉयल की तिथियां जारी की। रायपुर जिला क्रिकेट संघ ने सभी वर्गों के खिलाडियों हेतु ट्रॉयल की तिथियां जारी की हैं। विभिन्न वर्गो के खिलाडियों का ट्रॉयल 21 जुलाई से लेकर 24 जुलाई तक जारी रहेगा।
संघ ने बताया कि सभी ट्रॉयल आर.डी.सी.ए. ग्रांउड, रायपुर में संपन्न होगें। ट्रॉयल प्रतिदिन अलग अलग स्लॉट में किये जायेगें। स्लॉट की जानकारी खिलाडियों को पृथक रुप से दी जायेगी। खिलाडियों का उन्हें दिये गये स्लॉट के समय अनुसार ट्रॉयल हेतु उपस्थित होना होगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


