खेल
विनेश फोगाट ने स्पेन ग्रां प्री का स्वर्ण पदक जीता
06-Jul-2024 10:45 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मैड्रिड, 6 जुलाई। पेरिस ओलंपिक जाने वाली भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने शनिवार को यहां स्पेन ग्रां प्री में महिलाओं के 50 किलोवर्ग का स्वर्ण पदक जीता।
दो बार की विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता विनेश ने फाइनल में मारिया तियुमेरेकोवा को 10-5 से हराकर पहला स्थान हासिल किया। पूर्व में रूस की खिलाड़ी रही मारिया अब तटस्थ खिलाड़ी के तौर पर खेलती है ।
बुधवार को ऐन मौके पर शेंगेन वीजा पाने वाली विनेश ने तीन मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई ।
विनेश ने पहले क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन को 12 . 4 से हराया । इसके बाद कनाडा की मेडिसन पार्क्स को चित किया और सेमीफाइनल में कनाडा की ही कैटी डचाक को 9 . 4 से मात दी ।
विनेश इसके बाद 20 दिन की ट्रेनिंग के लिये फ्रांस जायेगी। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


