खेल
.jpg)
टी-20 वर्ल्ड कप आज से अमेरिका और कैरेबियाई द्वीपों की मेज़बानी में शुरू हो गया है.
अमेरिका के डलास में पहला मुक़ाबला कनाडा और अमेरिका के बीच खेला जा रहा है.
अमेरिका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय किया है.
कनाडा ने 8 ओवर ख़त्म होने तक दो विकेट के नुक़सान पर 66 रन बना लिए हैं.
कनाडा के लिए पारी की शुरुआत करते हुए ऑरोन जोनसन और नवनीत धालीवाल ने पहले विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी की.
ऑरोन 23 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद खेलने आए परगट सिंह मात्र 5 रन बनाकर आउट हो गए.
वहीं, शनिवार को भारत और बांग्लादेश के बीच हुए वॉर्म अप मैच में आईपीएल के दौरान संघर्ष करते नज़र आए भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पंड्या फॉर्म में दिखे. पंड्या ने 23 गेंदों में 40 रन की पारी खेली.
वहीं हादसे के बाद क्रिकेट में वापसी करने वाले ऋषभ पंत ने अर्धशतक लगाया. विराट कोहली ने इस मैच में हिस्सा नहीं लिया.
भारत ने इस मुक़ाबले में बांग्लादेश को 60 रनों से हरा दिया. भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पांच विकेट पर 182 रन बनाये थे जिसके जवाब में बांग्लादेश 9 विकेट पर 122 रन ही बना सका. (bbc.com/hindi)