खेल
रायपुर, 26 मई। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि अंडर 16 एलिट ग्रुप इंटर डिस्टंीक्ट टुर्नामेंट 2024 का आयोजन दिनाकं 17 मई 2024 से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न 8 टीमें भाग ले रही है जिन्हे दो ग्रुप में विभाजित किया गया है।
संघ ने बताया किप्रथम दिवस ग्रुप ए का पांचवा तीन दिवसीय मैच दिनाकं 25-27 मई 2024 को रायपुर तथा कोरबा के मध्य कल्याण कॉलेज, भिलाई में खेला गया। जिसमें कारे बा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कोरबा ने अपनी पहली पारी में 35 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 44 रन ही बनाये। रायपुर की ओर से वेदातं जैन ने 7 विकेट प्राप्त किये।
संघ ने बताया किरायपुर ने अपनी पहली पारी में 53 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 230 रन बना लिये हैं। रायपुर की ओर से वेदांष खेडीया ने नाबाद 107 रन तथा हर्शित कुमार यादव ने 92 रनों का योगदान दिया। पहले दिन की समाप्ति तक रायपुर ने 186 रनों की बढत बना ली है। ग्रुप ए का छठवां तीन दिवसीय मैच दिनाकं 25-27 मई 2024 को बिलासपुर तथा भिलाई के मध्य धमतरी में खेला गया। जिसमें भिलाई ने टॉस जीतकर पहले क्षत्रे रक्षण करने का निर्णय लिया।
संघ ने बताया कि बिलासपुर ने अपनी पहली पारी में 66.2 ओवरां े में 10 विकेट खोकर 181 रन बनाये। पहले दिन की समाप्ति तक बिलासपुर 111 रनों से आगे है।


