खेल

नेपाल के क्रिकेटर दीपेंद्र सिंह ऐरी ने एक ओवर में छह छक्के जड़कर की युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी
14-Apr-2024 9:37 AM
नेपाल के क्रिकेटर दीपेंद्र सिंह ऐरी ने एक ओवर में छह छक्के जड़कर की युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी

 

नेपाल के क्रिकेटर दीपेंद्र सिंह ऐरी ने क़तर के ख़िलाफ़ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के एक ओवर में छह छक्के जड़कर भारत के पूर्व बल्लेबाज़ युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

24 वर्षीय ऐरी ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं. उनसे पहले युवराज सिंह और केरॉन पोलार्ड के नाम ये रिकॉर्ड रहा है.

दीपेंद्र सिंह ऐरी ने क़तर में हो रहे एसीसी मेन्स प्रीमियर कप के आख़िरी ओवर में ये कमाल किया है.

युवराज सिंह ने इंटरनेशनल मैचों में सबसे पहले छह गेंदों पर लगातार छह छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने टी-20 विश्व कप 2007 में इंग्लैंड के गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के जड़े थे.

आख़िरी ओवर शुरू होने से पहले ऐरी ने 15 गेंदों पर 28 रन बनाए थे.

वहीं, नेपाल का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 174 रन था. लेकिन ऐरी ने मीडियम पेसर कामरान ख़ान की छह की छह गेंदों पर छक्के लगाकर 21 गेंदों में 64 रन बना लिए और नेपाल का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 210 तक पहुंचा दिया. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट