खेल

बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में हम पिछड़ गये: शुभमन गिल
27-Mar-2024 9:12 AM
बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में हम पिछड़ गये: शुभमन गिल

चेन्नई, 26 मार्च। गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल ने मंगलवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एकतरफा टी20 मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से मिली 63 रन की हार के बाद स्वीकार किया कि वे बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में पिछड़ गये।

सीएसके ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद छह विकेट पर 206 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

गुजरात टाइटन्स 20 ओवर में आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी।

गिल ने मैच के बाद कहा, ‘‘उन्होंने बल्लेबाजी में हमें पछाड़ दिया और फिर जब वे गेंदबाजी कर रहे थे तो उनका कार्यान्वयन बहुत बढ़िया रहा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम पावरप्ले में अच्छे रन नहीं बना सके। हमें 190 से 200 रन के लक्ष्य की उम्मीद थी क्योंकि यह अच्छा विकेट था। लेकिन बल्लेबाजी में हमने निराश किया। ’’ (भाषा)


अन्य पोस्ट