खेल
दृष्टिबाधित क्रिकेट: भारत ने तीसरे टी20 में श्रीलंका को सात विकेट से हराकर अजेय बढत बनाई
13-Mar-2024 10:24 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नयी दिल्ली, 13 मार्च। भारत ने तीसरे टी20 मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की दृष्टिबाधित क्रिकेट समर्थ चैम्पियनशिप में 3 . 0 की अजेय बढत बना ली ।
करनैल सिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिये भेजा गया जिसने चंदाना देशप्रिया (76) के अर्धशतक की मदद से तीन विकेट पर 162 रन बनाये । कप्तान दमित संदारूवान ने 47 गेंद में 46 रन बनाये ।
भारत ने 27 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया । पहले आठ ओवर में 75 रन बने । प्लेयर आफ द मैच पंकज भुए और दिनेश राथवा ने टीम को अच्छी शुरूआत दी । दिनेश आठवें और पंकज 12वें ओवर में आउट हुए ।
इसके बाद नरेश टुमड़ा और लोकेश ने भारत को जीत तक पहुंचाया । (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


