खेल
बांग्लादेश: क्रिकेट खिलाड़ी मुस्तफ़िज़ुर रहमान के सिर में लगी गेंद, अस्पताल में भर्ती
19-Feb-2024 9:51 AM
DAILY CRICKET
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बांग्लादेश प्रीमियर लीग के एक प्रैक्टिस सेशन के दौरान गेंद लगने से क्रिकेट खिलाड़ी मुस्तफ़िज़ुर रहमान के सिर में गंभीर चोट लग गई है.
उन्हें चटगांव के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सिर के सीटी स्कैन को देखने के बाद डॉक्टरों ने कहा है कि चिंता की बात नहीं है.
इस साल से बीपीएल टूर्नामेंट में मुस्तफ़िज़ुर रहमान कोमिलिया विक्टोरियंस की ओर से खेल रहे हैं.
रविवार को वो चटगांव के ज़हूर अहमद चौधरी स्टेडियम में नेट प्रैक्टिस कर रहे थे, उसी दौरान उन्हें चोट लगी.
कैमेलिया विक्टोरियंस के फ़ीजियो एसएम ज़ाहिदुल ने एक बयान जारी कर कहा कि सीटी स्कैन में इंटर्नल ब्लीडिंग का कोई संकेत नहीं है. सिर की चोट में आम तौर पर रक्तस्राव का सबसे अधिक ख़तरा होता है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


