खेल
इंग्लैंड के साथ टेस्ट मैच में चौथे दिन वापसी करेंगे अश्विन
18-Feb-2024 11:19 AM
SAEED KHAN
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बीसीसीआई ने कहा है कि स्पिन गेंदबाज़ आर. अश्विन भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन वापसी करेंगे.
बीसीसीआई ने बताया कि उन्हें मैच के दूसरे दिन खेल बीच में ही छोड़ कर जाना पड़ा था.
बीसीसीआई ने कहा है ऐसा उन्हें परिवार में मेडिकल इमरजेंसी के कारण करना पड़ा था. लेकिन अब वो मैच के चौथे दिन मैदान में उतरेंगे.
बीसीसीआई ने कहा कि 'टीम मैनेजमेंट, खिलाड़ियों, मीडिया और फैन्स ने इस मामले में काफी अच्छी समझ और संवेदना जाहिर की है. उन्होंने परिवार को दी जाने वाली प्राथमिकता को समझा है.'
"इस चुनौतीपूर्ण समय में पूरी टीम अश्विन के साथ है. इससे पहले बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने ट्वीट कर आर अश्विन की मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी."
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


