खेल
रायपुर, 4 फरवरी। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर एलीट ग्रुप इंटर डिस्टंीक्ट टुर्नामेंट 2024 का आयोजन दिनाकं 28 जनवरी 2024 से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न 10 टीमं े भाग ले रही है। प्रथम दिवस ग्रुप ए का तीसरा चार दिवसीय मैच दिनांक 03-06 फरवरी 2024 को रायपुर तथा राजनांदगांव के मध्य कांकेर में खेला गया।
संघ ने बताया कि जिसमें राजनांदगांव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। राजनांदगांव ने अपनी पहली पारी में 45 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाये है। जिसमें विवेक बोरकर ने 37 रनों का योगदान दिया। रायपुर की ओर से आयुश ठाकुर ने 4 विकेट तथा भरत गांडे वानी ने 3 विकेट प्राप्त किये।
संघ ने बताया कि रायपुर ने अपनी पहली पारी में 38 ओवरों में 2 विकेट खोकर 151 रन बनाये। रायपुर की ओर से अवनीष सिंह ने 77 रन बनाये। राजनांदगावं की ओर से देवराज तथा गौरव ने 1-1 विकटे प्राप्त किये। पहले दिन की समाप्ति तक रायपुर 2 रनों से आगे है। ग्रुप ए का चौथा चार दिवसीय मैच दिनांक 03-06 फरवरी 2024 को जांजगीर चांपा तथा बिलासपुर ब्लू के मध्य धमतरी में खले ा गया।
संघ ने बताया कि जिसमें बिलासपुर ब्लू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बिलासपुर ब्लू अपनी पहली पारी में 52.4 ओवरां े मे ं 218 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। बिलासपुर ब्लू की ओर से पवन ने 72 रन तथा षाहबाज ने 55 रनां े का योगदान दिया। जांजगीर चंापा की ओर से लव्यम राजपूत ने 5 विकेट प्राप्त किये। जांजगीर चंापा ने अपनी पहली पारी में 33 ओवरां े में 8 विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाये।
संघ ने बताया कि जांजगीर चांपा की ओर से षाहबान खान ने 60 रन बनाये। बिलासपुर ब्लु की ओर से श्रेयम ने 6 विकेट लिये। पहले दिन की समाप्ति तक बिलासपुर ब्लू 119 रनों से आगे है। ग्रुप बी का तीसरा चार दिवसीय मैच दिनाकं 03-06 फरवरी 2024 को प्लेट कंबाइंड तथा बिलासपुर के मध्य राजनांदगांव ग्राउंड में खले ा गया। जिसमें बिलासपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
संघ ने बताया कि बिलासपुर ने अपनी पहली पारी में 70.1 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाये है। बिलासपुर की ओर से अभिषेश ने 57 रन तथा अल्तमस ने 40 रनों का यागे दान दिया। प्लेट कंबाइंड की ओर से षंषाक तिवारी ने 5 विकेट तथा अनस खान ने 2 विकेट प्राप्त किये।


