खेल

जीपी शिवहरे स्मृति मास्टर्स रैंकिंग टेबल टेनिस स्पर्धा
04-Feb-2024 12:53 PM
जीपी शिवहरे स्मृति मास्टर्स रैंकिंग टेबल टेनिस स्पर्धा

रायपुर, 4 फरवरी। छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ की छत्तीसगढ़ वेटरन्स टेबल टेनिस समिति के तत्वावधान में राजधानी टेबल टेनिस संघ, जिला रायपुर द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी, 2024 को स्व. जी.पी. शिवहरे (दुर्ग) स्मृति तृतीय छत्तीसगढ़ राज्य मास्टर्स रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2023 का आयोजन सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, रायपुर  में किया जा रहा है जिसमें पुरुष एकल (आयु वर्ग 40), पुरुष एकल (आयु वर्ग 50), पुरुष एकल (आयु वर्ग 60), पुरुष एकल (आयु वर्ग 65), पुरुष एकल (आयु वर्ग 70) एवं महिला एकल (आयु वर्ग 40), महिला एकल (आयु वर्ग 60) हेतु कुल मिलाकर 07 वर्गों में आयोजित की जा रही है।

संघ ने बताया कि जिसके लिए प्रतियोगिता स्थल एवं समस्त प्रतिभागियों हेतु सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गई है। उक्त प्रतियोगिता के सम्बन्ध में  राजधानी टेबल टेनिस संघ, जिला रायपुर के सचिव श्री विनय बैसवाड़े ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में राज्य के सभी जिलों से कुल मिलाकर लगभग 100 खिलाड़ी एवं ऑफिसियल्स भाग ले रहे हैं एवं प्रतियोगिता लीग पद्धति में खेली जायेगी। 


अन्य पोस्ट