खेल

एनपीएल : पीएचक्यू ने पुरूष, खाद्य औषधि की टीम का महिला क्रिकेट ट्राफी पर कब्जा
01-Feb-2024 8:18 PM
एनपीएल : पीएचक्यू ने  पुरूष, खाद्य औषधि की टीम का महिला क्रिकेट ट्राफी पर कब्जा

खेल शरीर को तनाव मुक्त रहने के लिए बहुत आवश्यक - कावरे

रायपुर, 1 फरवरी। एनपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट  का महामुकाबला नवा रायपुर स्थित राखी ग्राम के खेल  मैदान में  हुआ। फाइनल मैच में पीएचक्यू की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 94 रन का लक्ष्य रखा। इसका पीछा करने उतरी टीम रायपुर पुलिस बल निर्धारित 10ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 68 रन ही बना सकी।इस तरह एनपीएल  ट्रॉफी पीएचक्यू ने 26 रन से अपने नाम कर लिया। इस फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच रहे शैलेश ने 33 रन बनाए। 

दूसरा महिला  क्रिकेट में  खाद्य एवं औषधि की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 85 रन का लक्ष्य रखा। इसका पीछा करने उतरी परिवहन विभाग की टीम निर्धारित 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाया। इस मैच में  ममता वर्मा ने 3 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।इस मैच में निधि साजू ने भी अंतिम ओवर में 10 रन को डिफेंड किया और अपनी टीम को जीत दिलाई। इस मैच का निर्णय वॉक ओवर से रहा और खाद्य एवम औषधि को  विजेता घोषित किया गया। इस ग्रैंड फिनाले में मैन ऑफ द मैच रही कीर्ति ने  55 रन बनाए।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि महादेव कावरे संचालक कोष लेखा  ने  कहा कि  शासकीय कार्यों के दबाव से तनाव मुक्त होकर मानसिक, शारीरिक विकास, परस्पर भाईचारा स्थापित करने के लिए भी यह आयोजन मील का पत्थर साबित हो रहा है।

खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए कमल वर्मा एनपीएल संयोजक, तिलक शोरी वित्त नियंत्रक,  सुजीत घिदौड़े नवा रायपुर सरपंच संघ अध्यक्ष,  टीका पटेल जनपद सदस्य राखी, अभिषेक मानिकपुरी , रामसागर कौशले अध्यक्ष इंद्रावती भवन कर्मचारी संघ , संतोष कुमार वर्मा एनपीएल सह संयोजक,महेंद्र साहू , जय साहू,जगदीप बजाज,अमित पाटिल , सुरेश ढीढी, डी. डी. तिग्गा, जी. आर. परसे ,महेंद्र साहू, गालव चंद्राकर,राघव साहू,विष्णु पाटेकर परवेक्षक,प्रेषक साहू, रमन साहू, चेतन कंड्रा,नसीब बंजारे  का योगदान रहा।*


अन्य पोस्ट