खेल

जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के बल्लेबाज़ ओली पोप से टकराने पर आईसीसी ने फटकारा
29-Jan-2024 9:17 PM
जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के बल्लेबाज़ ओली पोप से टकराने पर आईसीसी ने फटकारा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भारत के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी क़रार दिया है.

आईसीसी ने अपने एक बयान में बताया है कि बुमराह पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ ओली पोप के सामने ग़लत तरीके़ से आ गए.

आईसीसी के अनुसार, यह नियमावली के अनुसार लेवल ‘एक’ क़िस्म का अपराध है. पिछले 24 महीनों के दौरान बुमराह ने पहली बार इस तरह का ‘अपराध’ किया है. इसलिए फटकार लगाने के साथ उनके रिकॉर्ड में एक ‘डिमेरिट प्वाइंट’ जोड़ दिया गया है.

आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि ओली पोप से बुमराह के टकराने के मामले की शिकायत चारो अंपायरों ने की थी.

आईसीसी के अनुसार, बुमराह ने मैच रेफरी रिची रिचर्डसन द्वारा दी गई सज़ा स्वीकार कर ली है. इसलिए अब इस मामले की आगे कोई सुनवाई नहीं होगी.

लेवल ‘एक’ के अपराध में चेतावनी देने के साथ मैच फीस के 50 फीसदी के बराबर का जुर्माना लगाया जा सकता है. (bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट