खेल

इस साल के ऑस्ट्रेलियाई ओपन से रफ़ाएल नडाल ने नाम वापस लिया, वजह?
08-Jan-2024 10:01 AM
इस साल के ऑस्ट्रेलियाई ओपन से रफ़ाएल नडाल ने नाम वापस लिया, वजह?

@RafaelNadal


स्पेन के टेनिस खिलाड़ी रफ़ाएल नडाल ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2024 से अपना नाम वापस ले लिया है.

इस टूर्नामेंट शुरू होने के कुछ घंटे पहले ही उन्होंने इससे हटने का फैसला किया.

उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है.

उन्होंने लिखा, "ब्रिसबेन में हुए पिछले मैच में मांसपेशी में थोड़ा खिंचाव आ गया था जिसने मुझे चिंता में डाल दिया. जब मैं मेलबर्न पहुंचा तो मैंने एमआरआई कराई और एक मांसपेशी में थोड़ी चोट आ गई. अब मैं पांच सेट के खेल में अपना अधिकतम प्रदर्शन दे पाउंगा. मैं अपने डॉक्टर से मिलने, इलाज और आराम के लिए स्पेन लौट रहा हूं."

उन्होंने लिखा है, “मैंने इस खेल में वापसी के लिए पूरे साल कड़ी मेहनत की और तीन महीने में अपने सबसे बेहतरीन फ़ॉर्म में होने का लक्ष्य रखा. लेकिन ये मेरे लिए दुखद ख़बर है कि मेलबर्न के शानदार दर्शकों के सामने मैं खेल नहीं पाउंगा. हालांकि ये उतनी भी बुरी ख़बर नहीं हीं और इस सीज़न में आगे के खेलों के लिए हम सभी सकारात्मक हैं.”

“मैं वाक़ई ऑस्ट्रेलिया में खेलना चाहता था और मुझे यहां कुछ मैचों में खेलने का मौका मिला है, जिसने मुझे खुशी दी है और सकारात्मकता बढ़ाई है. समर्थन के लिए सभी को शुक्रिया, हम फिर मिलेंगे.”

रफ़ाएल नडाल को पिछले साल की शुरुआत में भी मांसपेशियों की चोट लगी थी जिसके कारण उन्हें लंबे समय तक कोर्ट से बाहर रहना पड़ा लेकिन साल के अंत तक उन्होंने अच्छी वापसी की.

ऐसा लगता है कि 37 साल के इस दिग्गज खिलाड़ी को अभी कुछ दिन इंतज़ार करना होगा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट