खेल

शासकीय कर्मचारियों की नवा रायपुर प्रीमियर लीग में सभी विभागों की जोरशोर भागीदारी
05-Jan-2024 2:23 PM
शासकीय कर्मचारियों की नवा रायपुर प्रीमियर लीग में सभी विभागों की जोरशोर भागीदारी

रायपुर, 5 जनवरी। राजपत्रित अधिकारी संघ एवं शासकीय कर्मचारी संघ ने बताया कि संघों के संयुक्त तत्वाधान में नवा रायपुर में नवा रायपुर प्रीमियर लीग का  आयोजन ग्राम राखी स्थित खेल मैदान में किया जा रहा है। इस आयोजन में नवा रायपुर स्थित विभिन्न विभागाध्यक्ष कार्यालय एवम् मंत्रालय से 60 टीमें शामिल होकर हर मुकाबला को रोमांचक बना दिया है।

संघ ने बताया कि नवा रायपुर प्रीमियर लीग के संयोजक कमल वर्मा  ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना है, साथ ही शासकीय कार्यों के बोझ से समय निकालकर मानसिक, शारीरिक क्षमताओं में वृद्धि करना है।

संघ ने बताया कि एन पी एल क्रिकेट प्रतियोगिता नया रायपुर मे आज चार मैच खेले गए, जिसमे पहला मैच आरटीआई विभाग और एस आर एल एम बिहान के बीच खेला गया जिसमे आर टी आई विभाग की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया और 8 ओवर 58 रन देकर 7 विकेट झटके । इसमें अजय चंद्राकर ने 2 ओवर में 2 विकेट लेकर बहुत अच्छा बॉलिंग का प्रदर्शन किय।विभाग के तरफ से भूपेंद्र ठाकुर ने सबसे सर्वाधिक 19 रन बनाये और अपने टीम को जीत दिलाई। 

संघ ने बताया कि आज का दूसरा मैच संचनालय उद्यानिकी विभाग और संचालनालय आयुष के बीच खेला गया। उद्यानिकी विभाग के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली जीत दर्ज करते हुए इस टूर्नामेंट के खिताब के लिए प्रबल दावेदार है। जिसमे आयुष ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। उद्यानिकी विभाग की टीम ने 8 ओवर मे  2 विकेट 78 रन बनाये।
 


अन्य पोस्ट