खेल

जिला क्रिकेट एसो.राजनांदगांव के 4 खिलाडिय़ों का चयन
01-Jan-2024 2:53 PM
जिला क्रिकेट एसो.राजनांदगांव के 4 खिलाडिय़ों का चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 जनवरी।
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा विगत दिनों कर्नल सी के नायडू ट्रॉफी अंडर-23 के लिए छत्तीसगढ़ टीम की घोषणा की है।  बीसीसीआई द्वारा आयोजित इस महत्वपूर्ण ट्रॉफी में  विभिन्न राज्यों की टीमों के साथ छत्तीसगढ़ का मुकाबला 7 जनवरी से प्रारंभ होकर 14 फरवरी तक होगा । छत्तीसगढ़ का पहला मैच तमिलनाडु के साथ सेलम तमिलनाडु में होगा। चार दिवसीय लीग आधार पर होने वाली इस ट्रॉफी  में छत्तीसगढ़ को एलीट ग्रुप में तमिलनाडु, गोवा, रेलवे आंध्र, केरला एवं राजस्थान के साथ रखा गया है ।

 लीग आधार पर होने वाली  इस ट्रॉफी में विजेता टीम सेमी फाइनल खेलने हेतु पात्रता हासिल कर लेगी। छत्तीसगढ़ की इस टीम में जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव के चार खिलाडिय़ों ने अपना स्थान बनाया है। 
राजनांदगांव के आरिन द्विवेदी, हर्ष साहू, दीपक यादव एवं विकल्प तिवारी ने अपने शानदार खेल से इस टीम में अपना स्थान पक्का किया है। दीपक यादव इस टीम के उप कप्तान होंगे। चारों ही खिलाडिय़ों का चयन  होने पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कोठारी, सचिव योगेश बागड़ी, कोषाध्यक्ष दिनेश जैन सहित सभी सदस्यों ने खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य की कामना करते बधाई दी।

 


अन्य पोस्ट