खेल

ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों ने दूसरे मैच में भारत को हराकर वनडे सिरीज़ पर किया क़ब्ज़ा
31-Dec-2023 9:48 AM
ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों ने दूसरे मैच में भारत को हराकर वनडे सिरीज़ पर किया क़ब्ज़ा

ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे मैच में भारत को तीन रन से हराकर तीन मैचों की वनडे सिरीज़ पर कब्ज़ा कर लिया है.

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 259 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम एक बार लक्ष्य के क़रीब पहुंच गई थी, लेकिन 49वें ओवर में केवल तीन रन बनने से उसकी जीत की राह कठिन हो गई.

भारत को जीत के लिए अंतिम ओवर में 16 रन बनाने थे, लेकिन टीम केवल 12 रन ही बना सकी. इस तरह भारत तीन रन से यह मैच हार गया.

भारत की ओर से सबसे अधिक 96 रन विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋचा घोष ने बनाया. जेमिमा रोड्रिग्स ने 44 रन और स्मृति मंधाना ने 34 रन का योगदान दिया.

ऑस्ट्रेलिया की पांच खिलाड़ियों को आउट करने वाली दीप्ति शर्मा ने बल्लेबाज़ी में भी अच्छा योगदान दिया और 24 रन बनाए. लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं.

भारत की तीन बल्लेबाज़ों को आउट करने वालीं और 23 रन बनाने वालीं ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी गई.

पहले वनडे में भारतीय टीम छह विकेट से हार गई थी. सिरीज़ का तीसरा और अंतिम मैच मंगलवार यानी दो जनवरी को खेला जाएगा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट