खेल
रायपुर, 28 दिसंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश क्रिकेट संघ ने बताया कि ग्रुप ए का तीसरा तीन दिवसीय मैच दिनांक 26-28 दिसंबर 2023 को रायगढ तथा सरगुजा के मध्य अंबिकापुर में खेला जा रहा है। जिसमें सरगुजा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
संघ ने बताया कि सरगुजा अपनी पहली पारी में 70.3 ओवरों में 228 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी, जिसमें ओम सिंह ने 60 तथा कृश चोपडा ने 46 रनां े का योगदान दिया। रायगढ की ओर से सचिन चौहान ने 4 विकेट तथा सक्षम चौबे, आषीश कोरी ने 3-3 विकेट प्राप्त किये।
संघ ने बताया कि पहले दिन की समाप्ति तक रायगढ की टीम ने अपनी पहली पारी में 25 आवे रो में 8 विकटे के नुकसान पर 90 रन बना लिये । रायगढ की ओर से आषीश कोरी ने 32 रनों का योगदान दिया। सरगुजा की ओर से आयुश सिंह ने 4 विकेट प्राप्त किये। ग्रुप बी का पांचवा तीन दिवसीय मैच दिनांक 26-28 दिसंबर को धमतरी तथा कांकेर के मध्य दल्ली राजहरा में खेला जा रहा है।


