खेल

चंडीगढ़ ने छग को 9 विकेट से हराया
22-Dec-2023 7:13 PM
चंडीगढ़ ने छग को 9 विकेट से हराया

रायपुर, 22 दिसंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश क्रिकेट संघ ने बताया कि बी.सी.सी.आई. द्वारा आयोजित वूमेंस अंडर 23 टी-20 टंॉफी 2023-24 का आयोजन 10 दिसंबर से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें ग्रुप डी में छत्तीसगढ़ की अंडर-23 टीम का छठवां मैच 21 दिसंबर को शरद पवार क्रिकेट एकेडमी ग्रांउड, मुंबई में चंडीगढ़ अंडर 23 टीम के विरुद्ध खेला गया।

संघ ने बताया कि  छत्तीसगढ़ अंडर-23 टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। छत्तीसगढ़ अंडर-23 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाये। छत्तीसगढ़ की ओर से कुमुद साहु ने सर्वाधिक 44 रनों का योगदान दिया।

संघ ने बताया कि  चंडीगढ की ओर से काशवी गौतम तथा ज्योति कुमारी ने 3-3 विकेट प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंडीगढ की टीम ने 9.3 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 84 रन का लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर लिया। चंडीगढ़ के लिये पारुशी प्रभाकर ने सर्वाधिक ने 62 रनों का योगदान दिया। वहीं छत्तीसगढ़ की ओर से अंशी अग्रवाल ने 1 विकेट प्राप्त किये। चंडीगढ़ ने मैच 9 विकेट से जीत लिया।


अन्य पोस्ट