खेल

छग अंडर-23 ने बिहार को 6 विकेट से हराया
17-Dec-2023 2:36 PM
छग अंडर-23 ने बिहार को 6 विकेट से हराया

रायपुर, 17 दिसंबर। बी.सी.सी.आई. द्वारा आयोजित वूमेंस अंडर 23 टी-20 ट्राफी 2023-24 का आयोजन 10 दिसंबरसे आयोजित किया जा रहा है। जिसमें ग्रुप डी में छत्तीसगढ़ की अंडर-23 टीम का तीसरा मैच 15 दिसंबरको सचिन तेंदुलकर जिमखाना क्रिकेट ग्रांउड, मुंबई में बिहार अंडर 23 टीम के विरुद्ध खेला गया।

बिहार अंडर-23 टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बिहार अंडर-23 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान
पर 94 रन बनाये। बिहार की ओर से प्रीति ने सर्वाधिक 31 रनों का योगदान दिया।छत्तीसगढ़ की ओर से मनस्वि निर्मलकर ने 2 तथा ममता भगत, साक्षी शुक्ता, श्वेता देवागंन ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी छत्तीसगढ़ की टीम ने 18 ओवरों में 4 विकटे के नुकसान पर 95 रनों का लक्ष्य प्राप्त कर लिया। छत्तीसगढ़ के लिये कप्तान कृति गुप्ता ने नाबाद 38 रन तथा संजना पारधी ने नाबाद ने 26 रनों का योगदान दिया।

वहीं बिहार की ओर से वैदेही यादव ने 2 विकटे प्राप्त किये। छत्तीसगढ़ ने मैच 6 विकेट से जीत लिया।
 


अन्य पोस्ट