खेल
तुर्की में फुटबॉल मैदान पर रेफ़री के साथ हुई मारपीट, लीग गेम्स निलंबित
13-Dec-2023 10:03 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
तुर्की के अंकारा शहर में हुए एक फुटबॉल मैच के दौरान रेफरी को पीटे जाने के बाद सभी लीग गेम्स निलंबित कर दिए गए हैं.
जायकुर रिज़ेसपोर और एमकेई अंकारागुजु क्लब के बीच मंगलवार को हो रहा मैच ड्रॉ हो गया था.
इसके बाद एमकेई अंकारागुजु के अध्यक्ष फ़ारूक़ कोजा दौड़कर मैदान पर आए और रेफरी को घूंसा मार दिया.
टीम के समर्थकों ने भी मैदान पर आकर रेफरी के साथ मारपीट की.
इसके बाद लीग के अन्य मैचों पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. रेफरी हलील उमुत मेलर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


