खेल
रायपुर, 12 दिसंबर। बी.सी.सी.आई. द्वारा आयोजित वूमेंस अंडर 23 टी-20 टंॉफी 2023-24 का आयोजन10 दिसंबर से आयाेिजत किया जा रहा है। जिसमें ग्रुप डी में छत्तीसगढ़ की अंडर-23 टीम का दुसरा मैच11 दिसंबर 2023 को षरद पवार क्रिकेट अकाडमी, मुंबई में उत्तर प्रदेश अंडर 23 टीम के विरुद्ध खेला गया।
छत्तीसगढ़ अंडर-23 टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। छत्तीसगढ़ अंडर-23 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाये। छत्तीसगढ़ की ओर से संजना पारधी ने 18 तथा कृति गुप्ता ने 18 रनों का योगदान दिया।
उत्तर प्रदेश की ओर से अर्चना देवी ने 3, फलक नाज तथा सोनाली सिंह ने 2-2 विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तर प्रदेष की टीम ने 16 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 84 रनों का लक्ष्य प्राप्त कर लिया। उत्तर प्रदेश के लिये कप्तान शिप्रा ने 37 रन तथा साने ाली सिंह ने 31 रनां े का योगदान दिया।
वहीं छत्तीसगढ़ की ओर से साक्षी शुक्ला एवं शिवानी यादव ने 1-1 विकटे प्राप्त किये। उत्तर प्रदेश ने मैच 8 विकेट से जीत लिया।


