खेल
रायपुर, 12 दिसम्बर बी.सी.सी.आई. द्वारा आयोजित कूच बेहार टंॉफी 2023-24 का आयोजन दिनांक 17 नवंबर 2023 से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें ग्रुप ई में छत्तीसगढ़ की अंडर-19 टीम का चौथा मैच दिनांक 08-11 दिसंबर 2023 को सेक्टर 10, बी एस पी स्टेडियम, भिलाई में महाराश्टं अंडर 19 टीम के विरुद्ध खेला गया।
छत्तीसगढ़ अंडर-19 टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। छत्तीसगढ़ अंडर-19 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 111.2 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाये। छत्तीसगढ़ की ओर से आषीश डहरिया ने 79 तथा वरुण सिंह भुई ने 44 रनों का यागे दान दिया।
महाराष्ट्र की ओर से साहिल नालागे तथा दिग्विजय पाटील ने 3-3 विकेट प्राप्त किये। महाराश्टं ने अपनी पहली पारी 81 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 376 रन बनाकर पारी घोशित कर दी। महाराश्टं की ओर से दिग्विजय 121 रन, अनुराग ने 79 तथा वैभव ने 63 रन बनाये।
छत्तीसगढ की ओर से अभ्युदय सिंह ने 3 विकटे प्राप्त किया। चौथे एवं अंतिम दिन की समाप्ति पर छत्तीसगढ़ ने अपनी दुसरी पारी में 32 ओवरां े में 3 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाये। जिसमें प्रथम जाचक के 46 रन का यागे दान रहा। मैच डंा पर समाप्त हुआ।


