खेल
Twitter/CapitalAlerts50
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी मिशेल मार्श ने वर्ल्डकप की ट्रॉफ़ी पर पैर रखने के मामले में संभवत: अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने अपना बचाव करते हुए कहा है कि इसमें कुछ भी अपमानजनक नहीं था और उन्हें इस विवादास्पद हरकत को दोहराने में कोई परेशानी नहीं होगी.
वर्ल्डकप जीतने के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैटकमिंस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर जारी की थी जिसमें मिशेल मार्श ट्रॉफ़ी पर पैर रखकर बैठे हुए थे.
ये तस्वीर अभी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
मार्श ने एक कार्यक्रम में कहा है कि ‘उस तस्वीर में कुछ भी अपमानजनक नहीं था. मैंने इस बारे में ज़्यादा सोच-विचार नहीं किया है. सोशल मीडिया पर भी इस बारे में बहुत कुछ नहीं दिखा है. हालांकि, कुछ लोगों ने बताया है कि ये काफ़ी चर्चा का विषय बना था. लेकिन इसमें कुछ भी नहीं है.”
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी इस मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि वह ये तस्वीर देखकर आहत हुए थे.
शमी ने कहा था, “जिस ट्रॉफ़ी के लिए दुनिया में सभी टीमें संघर्ष करती हैं. जिस ट्रॉफ़ी को आप अपने सिर पर उठाना चाहते हैं. उस ट्रॉफ़ी पर किसी को पैर रखते हुए देखने से मैं ख़ुश नहीं हूं.” (bbc.com/hindi)


