खेल
रायपुर, 30 नवंबर। बी.सी.सी.आई. द्वारा विजय हजारे टंॉफी 2023-24 का आयोजन 23 नवंबर से किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की सीनीयर टीम का मैच दिनांक 29 नवंबर 2023 को के. एल. सैनी स्टेडियम, जयपुर में मणिपुर की सीनीयर टीम के विरुद्ध खेला गया।
मणिपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 342 रन बनाये। छत्तीसगढ़ की ओर से शशांक ंिसंह ने षानदार 152 रन तथा अमनदीप खरे ने 88 रनों का योगदान दिया। मणिपुर की ओर से रेक्स एवं विष्वजित ने 2-2 विकेट लिये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मणिपुर की टीम 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 254 रन ही बना पाई। मणिपुर की ओर से प्रफुलल्लामे नी ने 67 तथा लैग्लोन्याम्बा ने 61 न रन बनाये। े छत्तीसगढ़ की ओर से षंषाक सिंह ने 5 विकेट तथा ऋषभ तिवारी ने 3 विकेट प्राप्त किये। छत्तीसगढ़ ने यह मैच 88 रनों से जीत लिया।


