खेल
विश्व कप 2023 के पहले सेमीफ़ाइनल में बुधवार को भारत और न्यूज़ीलैंड मुंबई में खेलेंगे.
इस मैच में दोनों टीमों के कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर लोगों की नज़रें टिकी हैं. इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है.
भारत की ओर से एक या दो खिलाड़ियों को छोड़कर बाक़ी सभी ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. यही हाल न्यूज़ीलैंड टीम का भी है.
हालांकि शानदार प्रदर्शन के कारण विराट कोहली का रुतबा भारतीय टीम में किसी 'किंग' से कम नहीं है.
रवींद्र जडेजा अपने हरफ़नमौला खेल के दम पर किसी 'रॉकस्टार' से कम नहीं लगते.
दूसरी ओर, न्यूज़ीलैंड के 'कैप्टन कूल' अपने शांत व्यवहार और समझदारी भरे फ़ैसले से सबके चहेते बने हुए हैं.
तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट विकेट लेने की अपनी क्षमता के दम पर क़रीब एक दशक से टीम के लिए 'तुरुप का पत्ता' साबित होते आए हैं.
वहीं टिम साउदी अपने ऑलराउंड खेल से लगभग डेढ़ दशक से न्यूज़ीलैंड टीम की रीढ़ की हड्डी जैसे हैं.
क्या है इनके बीच कॉमन?
2008 की फ़रवरी और मार्च में मलेशिया में अंडर-19 विश्व कप का आयोजन हुआ था. इसमें दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारत चैंपियन बना था, जबकि न्यूज़ीलैंड सेमीफ़ाइनल तक पहुंचा था.
उस टूर्नामेंट में भी सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच ही हुआ था, जिसमें कोहली के हरफ़नमौला खेल के बूते भारत फ़ाइनल में पहुंचा था.
उस टूर्नामेंट में न्यूज़ीलैंड की कप्तानी आज की सीनियर टीम के कप्तान केन विलियम्सन ही कर रहे थे. और गेंदबाज़ी में न्यूज़ीलैंड का नेतृत्व टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट कर रहे थे.
सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स इन पांचों खिलाड़ियों के बीच कॉमन इस बात की चर्चा कर रहे हैं.
उस टूर्नामेंट के बाद अपनी मेहनत और लगन से इन खिलाड़ियों ने जूनियर टीम से सीनियर टीम का सफ़र तय किया.
ये सभी पांचों खिलाड़ी पिछले एक दशक से भी अधिक समय से अपनी अपनी टीम के लिए शानदार खेल दिखा रहे हैं.
जब कोहली ने लिया विलियम्सन का विकेट
27 फ़रवरी, 2008 को हुए सेमीफ़ाइनल के उस मैच के 'मैन ऑफ़ द मैच' विराट कोहली थे. कोहली ने तब 43 रन बनाने के साथ दो अहम विकेट भी लिए थे.
मजेदार बात है कि कोहली ने तब सात ओवर की गेंदबाज़ी में 27 रन देकर दो विकेट लिए थे. सबसे पहले उन्होंने विकेटकीपर के हाथों केन विलियम्सन को स्टम्प आउट कराया. उसके बाद फ्रेजर कोलसन को बोल्ड कर दिया.
उस मैच में जडेजा हालांकि केवल एक विकेट ले पाए और एक ही रन बना पाए थे.
लेकिन टिम साउदी ने अपनी टीम के लिए उस मैच में भारत के चार विकेट लिए थे, जबकि ट्रेंट बोल्ट ने एक खिलाड़ी को आउट किया था.
बहरहाल बुधवार को होने वाले सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में इन पांचों खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहता है, यह देखना दिलचस्प होगा. (bbc.com/hindi)


