खेल
विश्व कप के अंतिम लीग मैच में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अपनी टीम की हार निश्चित जानकर पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ ने बल्लेबाज़ी में भी अपने हुनर का प्रदर्शन किया.
हारिस रऊफ ने शनिवार को कोलकाता में 23 गेंदों पर शानदार 35 रन बनाए. उन्होंने मोहम्मद वसीम जूनियर के साथ अंतिम विकेट के लिए छह ओवर में 53 रन जोड़े. हालांकि वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.
हालांकि ट्विटर पर ट्रेंड करने की वजह उनका यह प्रदर्शन नहीं रहा, बल्कि वे अपनी ख़राब गेंदबाज़ी के कारण चर्चा में बने हुए हैं.
असल में मौजूदा विश्व कप में हारिस रऊफ की गेंदों पर सबसे ज़्यादा रन बन चुके हैं.
क्रिकबज़डॉटकॉम के अनुसार, हारिस रऊफ ने खेले गए कुल 09 मैचों में कुल 79 ओवर फेंके, जिसमें 533 रन बने.
उन्होंने 2019 के विश्व कप में इंग्लैंड के आदिल रशीद का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 11 मैचों में 526 रन दिए थे.
इस विश्व कप में अभी तक उनसे ज़्यादा किसी भी गेंदबाज़ ने रन नहीं दिए हैं. हालांकि 16 विकेट लेकर वो इस विश्व कप के 10 सफल गेंदबाज़ों की सूची में मौजूद हैं.
रऊफ के बाद सबसे ज़्यादा रन देने वाले गेंदबाज़ श्रीलंका के दिलशान मदुशंका हैं, जिन्होंने 525 रन दिए. मदुशंका ने 21 विकेट लिए.
रन देने के मामले में तीसरे स्थान पर शाहीन अफ़रीदी हैं, जिन्होंने 18 विकेट के लिए 481 रन ख़र्च किए.
विश्व कप से बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ों ख़ासकर हारिस रऊफ की जमकर आलोचना कर रहे हैं.
लोग कह रहे हैं कि हमारे किसी बल्लेबाज़ ने कुल 09 मैचों में 400 रन भी नहीं बनाए, लेकिन दो गेंदबाज़ 400 रन से ज़्यादा रन लुटा दिए. उनके अनुसार, हारिस रऊफ ने 533 रन देकर तो रिकॉर्ड ही बना दिया. (bbc.com/hindi)


