खेल
रायपुर, 11 नवंबर। पं रविवि के तत्वावधान में शास जे योगानंदम छत्तीसगढ़ महा रायपुर द्वारा अन्तरमहाविद्यालय बॉक्सिंग स्पर्धा का आयोजन 8 नवम्बर को नेताजी सुभाष स्टेडियम के बॉक्सिंग रिंग में किया गया इस अवसर पर पं रविवि की महिला एवम पुरूष बॉक्सिंग टीम का चयन किया गया।
महिला वर्ग 45-48 किलो वर्ग निकिता ठाकुर राधाबाई नवीन गर्ल्स महा रायपुर, 48-50 किलो वर्ग छाया पटेल पं रामसखा उपाध्याय महा ,60-63 किलो वर्ग विभा ठाकुर एवं 63-66 किलो नमेश्वेता साहू दोनों दु ब महिला महा रायपुर, पुरुष वर्ग 46-48 वर्ग प्रवीण बंजारे यूटीडी रायपुर, 48-51 वर्ग कैलाश यदु पं हरिशंकर शुक्ल महा,51-54 वर्ग अभय कुमार सिंह यूटीडी रायपुर,54-57 राकेश कुमार साहू विप्र महाविद्यालय, 57-60 विजय बंजारे शास जे योगानंदम छग महा रायपुर, 60-63 किलो मो अब्दाल खान विप्र महाविद्यालय ,75-80 वर्ग यश चौधरी पेलोटी कॉलेज, 92+शुभम यादव विप्र महाविद्यालय रायपुर थे।


