खेल

मैथ्यूज के समर्थन में उतरे पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर, क्या कहा
08-Nov-2023 9:22 AM
मैथ्यूज के समर्थन में उतरे पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर, क्या कहा

X@@asportstvpk


श्रीलंका के खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज के टाइम्ड आउट होने को पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने गलत बताया है.

ए स्पोर्ट्स चैनल के द पवेलियन शो में पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब ने कहा, "आईसीसी को इस फैसले और इस नियम को जरूर देखना चाहिए, क्योंकि अगर वे (एंजेलो मैथ्यूज) समय पर आ गए थे और गेंद खेलने के लिए तैयार थे. अगर उन्होंने हेलमेट के स्ट्रेप को खींचा और वो टूट गया तो उसमें एक्सेपशन देना चाहिए."

उन्होंने कहा, "मेरे ख्याल से इस नियम को देखना चाहिए. ऐसा जरूरी नहीं होना चाहिए कि कुछ भी हो जाए, आपको दो मिनट के अंदर गेंद खेलनी है. अगर स्ट्रेप खींचते हुए वो टूट गई तो उन्हें थोड़ा समय देना चाहिए था कि वो हेलमेट चेंज कर पाएं. इसमें एंजेलो मैथ्यूज की गलती नहीं थी. वे दो मिनट के अंदर क्रीज पर थे."

मिस्बाह उल हक़ ने क्या कहा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक़ ने कहा, "अगर आप लिखित नियमों पर जाएंगे तो पता नहीं कितने खिलाड़ी आउट हुए होते. कई बार गेंद खेलते हुए खिलाड़ी अपने हाथ से गेंद को किसी फील्डर को दे देता है.

उन्होंने कहा, "अब आप तैयार हो जाएं कि नियम लिखा हुआ है, जो हम स्पोर्ट्समैन शिप की बात करते हैं, वो खत्म हो जाएगी और गेंद के पास कोई न जाए. ऐसे में अगर किसी ने बल्ले से गेंद को दूसरी बार फिल्डर की तरफ धकेला तो वह अपील कर देगा कि ये तो नियम है कि गेंद को दूसरी बार बल्ले से हिट करना आउट है. ये चीजें फिर रुकेंगी नहीं फिर. "

मोईन ख़ान ने क्या कहा

पाकिस्तानी क्रिकेटर मोईन ख़ान ने कहा, "जिस तरह कल हमने देखा कि स्ट्रेप निकल गया तो यहां पर अंपायर को ये बात कम से कम बल्लेबाज को बतानी चाहिए थी कि आपका टाइम आउट हो रहा है और आप आउट हो सकते हैं."

उन्होंने कहा, "इस चीज के ऊपर थोड़ा बताना चाहिए. कहीं भी एंजेलो मैथ्यूज की गलती इसमें दिखाई नहीं दी. नियमों को बदलना चाहिए कि आगे कोई ऐसा विवाद न हो."(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट