खेल

विराट कोहली ने की रिकॉर्ड की बराबरी, सचिन तेंदुलकर ने इस अंदाज़ में दी बधाई
06-Nov-2023 11:00 AM
विराट कोहली ने की रिकॉर्ड की बराबरी, सचिन तेंदुलकर ने इस अंदाज़ में दी बधाई

दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली को अपने रिकॉर्ड की बराबरी करने पर बधाई दी है.

तेंदुलकर ने विराट कोहली की तस्वीर के साथ ट्वीट किया है.

तेंदुलकर ने लिखा, ''आपने बहुत अच्छा खेला विराट. मुझे 49 साल की उम्र से 50 तक पहुंचने में 365 दिन लगे. मुझे उम्मीद है कि आप अगले कुछ दिनों में 49 से 50 तक पहुंच जाएंगे और मेरे रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. बधाई!''

विराट कोहली आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं और कई मायनों में उनका ये जन्मदिन उनके लिए लकी साबित हुआ है.

कोहली ने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 119 गेंदों में न केवल शतक लगाया, बल्कि दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक 49 शतक बनाने का रिकॉर्ड है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट