खेल

छग पुरुष हैंडबॉल टीम ने पहले मैच में मप्र को पराजित किया
05-Nov-2023 2:36 PM
छग पुरुष हैंडबॉल टीम ने पहले  मैच में मप्र को पराजित किया

रायपुर, 5 नवंबर। 37वीं राष्ट्रीय खेल का आयोजन राज्य शासन गोवा के द्वारा गोवा में दिनांक 26 अक्टूबर से 9 नवम्बर 2023 तक भारतीय ओलम्पिक संघ एवं गोवा ओलम्पिक संघ के तत्वावधान में आयोजन किया जा रहा है। 

उक्त राष्ट्रीय खेल में छत्तीसगढ़ राज्य की इंडोर हैंडबॉल पुरुष वर्ग एवं बीच हैंडबॉल की महिला वर्ग की टीम ने भाग लेने की पात्रता हासिल की है। इंडोर हैंडबॉल खेल आयोजन मनोहर परिकर इंडोर स्टेडियम, मडगाव में दिनांक 04 से 08 नवंबर 2023 तक तथा बीच हैंडबॉल खेल का आयोजन मीरामार बीच, पणजी, गोवा में दिनांक 05 से 09 नवंबर 2023 तक  आयोजित किया जा रहा है।

आज दिनांक 04 नवंबर 2023 को इंडोर हैंडबॉल में छत्तीसगढ़ का लीग मैच में पहला मुकाबला मध्य प्रदेश के साथ खेला गया।  छत्तीसगढ़ की टीम मध्यांतर तक 16 -13 से आगे थी।  छत्तीसगढ़ की टीम ने अपने बढ़त को बरकऱार रखते हुए मध्य प्रदेश को 36 - 29 गोलों से पराजित किया।  छत्तीसगढ़ की ओर से सबसे अधिक मोहम्मद आमिर ने 11 गोल किये। 


अन्य पोस्ट