खेल

23वीं राज्य स्तर सब जूनियर जूडो स्पर्धा में 150 खिलाडिय़ों ने लिया हिस्सा
30-Oct-2023 5:37 PM
23वीं राज्य स्तर सब जूनियर जूडो स्पर्धा में 150 खिलाडिय़ों ने लिया हिस्सा

 राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चुने गए उम्दा खिलाड़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 30 अक्टूबर। औद्योगिक क्षेत्र 32 एकड़ सीजी हाउसिंग बोर्ड भिलाई में 23वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता में अरुण द्विवेदी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

उन्होंने दीप प्रज्वलित करते हुए प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। खिलाडिय़ों से कहा कि सभी खिलाड़ी अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करें एवं आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी चुस्त दुरुस्त रखें क्योंकि जूडो खेल स्वस्थ मन, स्वस्थ शरीर के निर्माण के साथ ही कैरियर का विकल्प चुनने का भी अच्छा माध्यम है। बस खिलाड़ी ईमानदारी से अपनी प्रेक्टिस करें और उनकी जो भी आवश्यकता  होगी, उसको पूरी करने के लिए जूडो संघ पूरा प्रयास करेगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के सचिव शंभू सोनी ने बताया कि छत्तीसगढ़ बनने के साथ ही प्रदेश जूडो संघ प्रति वर्ष राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन अनवरत करते आ रहा है। इसी तारतम्य में अनलिमिटेड जूडो अकैडमी भिलाई के हाल में इस 23वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें राज्य के 13 जिलों से लगभग 150 खिलाड़ी एवं अधिकारियों ने भाग लिया है। इस प्रतियोगिता से दिसंबर में कोच्चि केरल में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता के लिए जूडो खिलाडिय़ों का चयन किया जाएगा।

प्रतियोगिता में विशेष रूप से बलौदा बाजार भाटापारा के अध्यक्ष पी. सुरेश राव राष्ट्रीय रेफरी एवं ब्लैक बेल्ट महासचिव श्रीमती राव, बिलासपुर जिला जूडो संघ के महासचिव राजकुमार जायसवाल, ब्लैक बेल्ट रायपुर के महासचिव अनीश मेनन, कोंडागांव से उदय, राहुल  शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता का संचालन अंतरराष्ट्रीय निर्णायक किरण शर्मा, शेख शरीफ, राष्ट्रीय निर्णायक पी. किशोर,  श्वेता नाग, पी सुरेश राव, विजय नाग, यशवंत ध्रुव, नेहा साहू, मधु रानी साहू, राहुल भारती, सुदर्शन निर्मलकर, सूरज वर्मा, राज सिंह, अनमोल रहे। प्रतियोगिता के उपरांत सभी विजयी खिलाडिय़ों को पदक एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन आयोजन सचिव पी. किशोर ने किया।

   इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य नागरिक एवं पालक उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में बालक वर्ग 30 किलोग्राम प्रथम स्थान दिलीप कुमार, द्वितीय सूरज साहू, तृतीय लक्ष्मण साहू, 35 किलोग्राम ईशान बाई, द्वितीय धनंजय निषाद, तृतीय योगेश्वर, 40 किलोग्राम देवजीत सिंह, द्वितीय नित्यम राठौर, तृतीय ईशान साहू, 45 किलोग्राम पियूष साहू, द्वितीय गगन कौशिक, तृतीय सामनाथ, 50 किलोग्राम अभय यादव, द्वितीय प्रूसोत्म, तृतीय अर्जुन, 55 किलोग्राम अरविंद मानिकपुरी, द्वितीय उमंग जैन, तृतीय रविन्द्र साहू, 60 किलोग्राम ओम साहू, द्वितीय अयान खान, तृतीय दिव्यांशु निर्मालकर, 66 किलोग्राम अभिषेक नियोगी, द्वितीय मयंक खांडेकर, तृतीय राजीव देवांगन,+66 किलोग्राम मैनक दत्ता, द्वितीय दिलराज सिंह रहे।

बालिका वर्ग में 28 किलोग्राम प्रथम खुशी चुटेल, द्वितीय गीता पटेल, 32 किलोग्राम रोशनी लंगड़े, द्वितीय योगिता मांडवी, 36 किलोग्राम हेमवती नाग, द्वितीय अंजली गुप्ता, तृतीय दामिन निषाद, 40 किलोग्राम ट्विंकल, द्वितीय प्रगति भारद्वाज, तृतीय लिखेश्वरी नेताम, 44 किलोग्राम रिया सिंह, द्वितीय खुशबू साहू, तृतीय श्वेता गोस्वामी, 48 किलोग्राम प्रभा चंद्र ठाकुर, द्वितीय हमितांजली सिंह, तृतीय एंजल मेश्राम, 52 किलोग्राम दिव्या गुप्ता, द्वितीय राजेश्वरी मरकाम, तृतीय निशा जैसवाल, 57 किलोग्राम साक्षी गोस्वामी, +57 किलोग्राम प्रथम केशर लोधी, द्वितीय कोमल सिंह एवं तृतीय धानी सिन्हा रहीं।


अन्य पोस्ट