खेल

स्पेन फुटबॉल महासंघ के क्षेत्रीय प्रमुखों ने अध्यक्ष रूबियल्स को इस्तीफा देने के लिए कहा
29-Aug-2023 12:47 PM
स्पेन फुटबॉल महासंघ के क्षेत्रीय प्रमुखों ने अध्यक्ष रूबियल्स को इस्तीफा देने के लिए कहा

जिनेवा, 29 अगस्त  स्पेन की फुटबॉल महासंघ (आरएफईएफ) के प्रमुख अधिकारियों ने अध्यक्ष लुइस रूबियल्स को महिला विश्व कप फाइनल में खिताब जीतने के बाद एक खिलाड़ी को चूमने के कारण हुई फजीहत के बाद इस्तीफा देने के लिए कहा है।

आरएफईएफ का गठन करने वाले क्षेत्रीय निकायों के प्रमुखों ने सोमवार को एक सामूहिक बयान में यह अनुरोध किया।

बयान में कहा गया, ‘‘ इस अस्वीकार्य व्यवहार ने स्पेन फुटबॉल की छवि को बहुत नुकसान पहुंचाया है, क्षेत्रीय निकायों के प्रमुख चाहते है कि लुइस रुबियल्स आरएफईएफ के अध्यक्ष पद से तुरंत इस्तीफा दे दें।’’

इससे पहले फीफा ने शनिवार को रूबियल्स को अपने कार्यालय से निलंबित कर दिया।

फीफा की अनुशासनात्मक समिति महिला विश्व कप फाइनल में उनके बर्ताव की जांच कर रही है जिसमें उन्होंने बिना सहमति के एक खिलाड़ी के होठों को चूम लिया था।

फीफा ने कहा कि रूबियल्स को उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू होने के कारण 90 दिन के लिए फुटबॉल दायित्वों से हटाया गया है।

रूबियल्स ने हालांकि शुक्रवार को आरएफईएफ के साथ आपात बैठक में अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने से इनकार कर दिया था। (एपी)

 


अन्य पोस्ट