खेल

आईबीएसए विश्व खेल 2023 : भारतीय दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम फाइनल में
24-Aug-2023 10:15 PM
आईबीएसए विश्व खेल 2023 : भारतीय दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम फाइनल में

बर्मिघम, 24 अगस्त। भारत की दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम अंतरराष्ट्रीय नेत्रहीन खेल महासंघ विश्व खेलों (आईबीएसए) के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई ।

दृष्टिबाधित क्रिकेट ने पिछले सप्ताह इन खेलों में पदार्पण किया । भारतीय महिला टीम ने 20 अगस्त को आस्ट्रेलिया से पहला मैच खेलकर आठ विकेट से जीत दर्ज की थी ।

अगले मैच में भारत ने इंग्लैंड को 185 रन से हराया । इसके बाद आस्ट्रेलिया को फिर 163 रन से मात दी ।

अब फाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से होगा ।

पुरूष टीम शुक्रवार को सेमीफाइनल खेलेगी । (भाषा)


अन्य पोस्ट