खेल
राउंड टेबल 169 और लेडीज सर्कल 90 के फुंडा गांव में नेत्र शिविर से 300 लाभांवित
16-Aug-2023 3:19 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 16 अगस्त। रायपुर राउंड टेबल 169,लेडीज सर्कल 90 और शिवम आप्टिकल के द्वारा ग्राम फुंडा स्थित मां सारदा विद्या मंदिर में नेत्र परीक्षण शिविर्का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्कूली बच्चों सहित उनके परिजनों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सुबह 8 बजे से 4 बजे तक चलने वाले शिविर में लगभग 300 लोगों ने अपना नेत्र परीक्षण कराया।
रायपुर राउंड टेबल 169 के अध्यक्ष सुशील अग्रवाल ने बताया कि राउंड टेबल और लेडीज सर्कल के द्वारा संस्था के सदस्यों की मदद से ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है। जिसमे आंखों की समस्या होने पर पावर के चस्मा का नि: शुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर राउंड टेबल 169 सदस्य और लेडीज सर्कल 90 की अध्यक्षा स्वेता सिंघवी, नेहा धाड़ीवाल, अप्रितम, कवलीन खनुजा, परम, दार्शिका, निलेश और अन्य सदस्य उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


