खेल
भारत की तीसरे ट्वेंटी-20 में वेस्ट इंडीज़ पर जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव ने कहा है कि उन्हें ये मानने में कोई शर्म नहीं है कि वनडे में उनके आंकड़े ख़राब हैं.
सूर्यकुमार यादव ने मंगलवार को खेले गए मैच में 44 गेंद में 83 रन की तेज़तर्रार पारी खेलकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई.
सूर्यकुमार ट्वेंटी-20 मुक़ाबलों में पहले भी भारत के लिए अहम पारियां खेल चुके हैं लेकिन वनडे मैचों में उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा है.
इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव को वनडे में भी ट्वेंटी-20 के अंदाज़ में खेलते देखना चाहती है.
सूर्यकुमार यादव ने कहा, “वनडे में मेरे आंकड़े बहुत खराब हैं और मुझे ये बात मानने में मुझे कोई शर्म नहीं है.”
सूर्यकुमार यादव ने अब तक 26 वनडे खेले हैं और 511 रन बनाए हैं.साल 2023 में खेले 10 वनडे मैचों में वो सिर्फ़ 14 रन बना सके हैं.
वनडे को सबसे मुश्किल फॉर्मेट बताते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा कि टीम वनडे मैच कम खेलती है.
सूर्यकुमार यादव के मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें वनडे मैच में 45 से 50 गेंदें खेलने का लक्ष्य रखने को कहा है. (bbc.com)


