खेल

सूर्य कुमार यादव ने ऐसे तोड़ा रोहित शर्मा, विराट कोहली का रिकॉर्ड
09-Aug-2023 8:37 AM
सूर्य कुमार यादव ने ऐसे तोड़ा रोहित शर्मा, विराट कोहली का रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ खेली जा रही टी-20 सिरीज़ में भारत ने वापसी की है.

सिरीज़ के तीसरे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज़ को हराकर सात विकेट से जीत दर्ज की. सिरीज़ के शुरुआती दो मैच वेस्टइंडीज़ ने जीते थे.

सिरीज़ में वेस्टइंडीज़ अब भी 2-1 से आगे चल रही है. सिरीज़ जीतने के लिए भारत को बचे हुए दोनों मैच भी जीतने होंगे.

तीसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज़ ने भारत को 160 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरे सूर्य कुमार यादव ने 44 गेंदों में शानदार 83 रन बनाए. तिलक वर्मा ने 37 गेंदों में 49 रनों की नाबाद पारी खेली.

भारतीय बल्लेबाज़ों की परफॉर्मेंस के चलते टीम 17.5 ओवर में भी जीतने में सफल रही. मैच में भारत की ओर से सबसे ज़्यादा तीन विकेट कुलदीप यादव ने लिए थे.

इस मैच में कई रिकॉर्ड भी बने. सूर्यकुमार यादव टी-20 इंटरनेशनल मैच में 100 छक्के लगाने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं. दुनिया में ये रिकॉर्ड बनाने वाले वो 14वें खिलाड़ी हैं.

टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. रोहित ने 182 छक्के लगाए हैं. दूसरे नंबर पर मार्टिन गुप्टिल हैं, जिन्होंने 173 छक्के लगाए हैं.

भारतीय बल्लेबाज़ों की बात करें तो रोहित शर्मा के बाद 117 छक्के लगाकर विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं. तीसरे नंबर पर 101 छक्कों के साथ सूर्य कुमार यादव आ गए हैं.

सूर्य कुमार यादव टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे तेज़ी से 100 छक्के मारने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं. सूर्य कुमार यादव ने अब तक सिर्फ़ 49 टी-20 पारियां खेली हैं.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट