खेल

वेस्टइंडीज़ ने भारत को दूसरे मैच में हराया, सिरीज़ में 2-0 से आगे
07-Aug-2023 8:45 AM
वेस्टइंडीज़ ने भारत को दूसरे मैच में हराया, सिरीज़ में 2-0 से आगे

वेस्टइंडीज़ ने दूसरे टी-20 मैच में भारत को दो विकेट से हरा दिया है. वेस्टइंडीज़ ने पांच मैचों की सिरीज़ में दो मैच जीतकर बढ़त बना ली है.

मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी. टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए थे.

भारत की ओर से सबसे ज़्यादा 51 रन तिलक वर्मा ने बनाए.भारतीय बल्लेबाज़ों में ईशान किशन ने 27, हार्दिक पांड्या ने 24 और अक्षर ने 14 रन बनाए.

वेस्टइंडीज़ की ओर से सबसे ज़्यादा 67 रन निकोलस पूरन ने बनाए.

भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने तीन और यजुवेंद्र चहल ने दो विकेट लिए.

भारत के दिए लक्ष्य की पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 19वें ओवर में आठ विकेट खोकर 155 रन बनाए और मैच अपने नाम कर लिया.

अब भारत को सिरीज़ का तीसरा मैच जीतना ही होगा. अगर भारत ऐसा नहीं कर पाता है तो सिरीज़ वेस्टइंडीज के नाम हो जाएगी. (bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट