खेल

प्रदीप केडिया स्मृति जिला मंथली लीग टेबल टेनिस प्रतियोगिता
01-Aug-2023 2:44 PM
प्रदीप केडिया स्मृति जिला मंथली लीग टेबल टेनिस प्रतियोगिता

रायपुर, 1 अगस्त। राजधानी टेबल टेनिस संघ जिला रायपुर द्वारा केडिया स्टील कारपोरेशन के सहयोग से दिनांक 29 से 30 जुलाई, 2023 तक आयोजित स्व. श्री प्रदीप केडिया स्मृति-  प्रथम रायपुर जिला मंथली लीग टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2023 आज संपन्न हुयी ।

उक्त प्रतियोगिता  के  सम्बन्ध में राजधानी टेबल टेनिस संघ, जिला रायपुर के सचिव श्री विनय बैसवाड़े ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि  केडिया स्टील कारपोरेशन के पार्टनर श्री संदीप  केडिया जी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़  टेबल  टेनिस संघ  के  सचिव श्री प्रदीप जोशी जी ने किया तथा विशेष अतिथि केडिया स्टील कारपोरेशन के श्री किशन केडिया जी थे। मंच पर राजधानी टेबल टेनिस संघ, जिला रायपुर के सचिव श्री विनय बैसवाड़े एवं मुख्य निर्णायक श्री विमल नायर उपस्थित थे। 


अन्य पोस्ट