खेल

मोहम्मद सिराज वेस्टइंडीज़ के साथ वनडे सिरीज़ से पहले भारत लौटे
27-Jul-2023 2:16 PM
मोहम्मद सिराज वेस्टइंडीज़ के साथ वनडे सिरीज़ से पहले भारत लौटे

मोहम्मद सिराज को वेस्टइंडीज के साथ आज से शुरू हो रही एकदिवीसय मैचों की सिरीज़ में आराम दिया गया है.

बीसीसीआई ने बताया है कि सिराज के पैर में कुछ दिक़्क़त थी जिसके बाद मेडिकल टीम ने उन्हें कुछ एहतियात बरतने की सलाह दी थी.

इसी साल भारत की मेज़बानी में विश्व कप खेला जाना है.

टेस्ट मुक़ाबलों के बाद सिराज आर.अश्विन, आजिंक्य रहाणे, केएस भरत और नवदीप सैनी के साथ वापस भारत आ चुके हैं. भारत ने टेस्ट सिरीज़ 1-0 से जीती है.

बीसीसीआई की ओर से हालांकि अभी तक ये नहीं बताया गया है कि आज यानी गुरुवार से बारबाडोस में शुरू हो रहे तीन वनडे मैचों की सिरीज़ में सिराज की जगह कौन लेगा.

सिराज वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ दोनों टेस्ट मैचों का हिस्सा थे और दूसरे टेस्ट मुक़ाबले में उन्होंने 60 रन देकर पाँच विकेट भी झटके थे.

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच 27 जुलाई, 29 जुलाई और एक अगस्त को एकदिवसीय मैच होने हैं. (bbc.com)


अन्य पोस्ट