खेल

हॉकी : यूथ क्लब और नांदगांव इलेवन ने जीता खिताब
13-Jul-2023 2:55 PM
हॉकी : यूथ क्लब और नांदगांव इलेवन ने जीता खिताब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जुलाई।
जिला हॉकी संघ के तत्वावधान में स्व. शकील अंसारी व स्व. सुरजीत कौर स्मृति जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का फाईनल मैच और समापन समारोह 11 जुलाई को हुआ। कार्यक्रम  के मुख्य अतिथि पार्षद कुलबीर छाबड़ा व अध्यक्षता झारखंड हॉकी महासचिव विजय शंकर सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में मोहनी सिन्हा,  मनीष साहू, चंद्रिका श्रीवास्तव, सत्यनारायण शर्मा शामिल हुए। बालिका वर्ग में खेले गए फाइनल मैच में राजनांदगांव इलेवन विरुद्ध दिग्विजय क्लब के मध्य खेला गया।  फाईनल मैच में राजनांदगांव इलेवन ने 0 के मुकाबले 2 गोल से जीत दर्ज करते फाईनल का खिताब अपने नाम किया। बालक वर्ग का फाईनल मैच यूथ क्लब विरुद्ध एमसी इलेवन के मध्य खेला गया। यूथ क्लब ने स्व. शकील अंसारी स्व. सुरजीत कौर स्मृति हॉकी प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।

श्री छाबड़ा एवं अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण करते बालक वर्ग में विजेता टीम को स्व. शकील अंसारी के स्मृति में फिरोज अंसारी  द्वारा 7000 रुपए नगद व उपविजेता टीम 3500 रुपए नगद इसी प्रकार बालिका वर्ग में भी स्व.सुरजीत कौर के स्मृति प्रिंश भटिया द्वारा विजेता टीम को 5000 रुपए व उपविजेता टीम को 2500 रुपए  नगद राशि से पुरस्कृत किया गया। दोनो वर्ग की विजेता व उपविजेता टीम  को आकर्षक ट्रॉफी वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी अलेक्जेंडर कीरो द्वारा प्रदत्त की गई। 


अन्य पोस्ट